कुशीनगर, जुलाई 19 -- तमकुहीराज,कुशीनगर हिन्दुस्तान संवाद। सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया इमिलिया के समीप दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तमकुहीराज लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की स्थिति नाजुक होने की दशा में चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार को सेवरही थाना क्षेत्र के अजयनगर बभनौली निवासी रोहित कुमार 24 वर्ष बाइक से सेवरही- तमकुहीराज मार्ग के रास्ते कहीं जा रहा था। धुरिया इमलिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर शोएब हुसैन 25 वर्ष व फुलेना 40 वर्ष निवासी सेवरही बैठे हुए थे। दोनों बाइकों की टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस संबंध में थानाध्यक्ष सेवरही धीरेन्द्र राय न...