बदायूं, नवम्बर 19 -- 12 दिन पूर्व उझानी बरायमय खेड़ा मार्ग पर रौली गांव के समीप हुई बाइकों की टक्कर में पिता पुत्री सहित तीन लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने दोनों ओर से सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी है। पांच नवंबर को उझानी बरायमय खेड़ा मार्ग पर होली गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी जिसमें एक बाइक पर सवार वर्ष हुआ निवासी सुभाष और उनकी पुत्री व दूसरी बैग पर सवार थाना बिल्सी के गांव हैदरपुर निवासी लोकेश घायल हुए थे। बारसुआ निवासी घायल सुभाष के भाई राजवीर की तहरीर पर पुलिस ने हैदरपुर निवासी बाइक सवार लोकेश के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं हैदलपुर निवासी घायल लोकेश के चाचा धन सिंह पुत्र इंदर ने बाइक नंबर के साथ अज्ञात भाग चालक के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने का मुकदमा दर्ज कर...