वाराणसी, जून 20 -- सारनाथ, संवाददाता। लेढ़ूपुर के फुटहवा नारे में गुरुवार देर रात दो बाइकों की टक्कर में एक चाट विक्रेता की मौत हो गई। टक्कर मारने वाली बाइक को सारनाथ पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जबकि उसपर सवार लोग भाग निकले। चिरईगांव निवासी 24 वर्षीय सत्येंद्र प्रजापति गांव के चौराहे पर चाट की दुकान लगाता था। पिता कौशिक प्रजापति ने बताया कि सत्येंद्र दोस्त के साथ चाट मसाला लेने के लिए जा रहा था। फुटहवा नारे लेढ़ूपुर में सामने से आ रहे बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। तेज टक्कर से सत्येंद्र बाइक से उछलकर पोल से टकरा गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगी। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोस्त को हल्की चोट लगी। पिता ने बताया कि सत्येंद्र की शादी दो साल पहले उमरहां की बबिता से हुई। उसे छह माह ...