मुरादाबाद, मई 5 -- कमालपुरी ढकिया मार्ग कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर गांवडी पत्थर खेड़ा के निकट दो बाईकों की टक्कर में मजार पर चादरपोशी को जा रहे ग्रामीण की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और बच्ची घायल हो गए। भोजपुर निवासी शफीक पुत्र रफीक अपनी पत्नी छोटी बेगम और बच्ची को लेकर सोमवार की अपराह्न जसपुर के कालू सईद के मजार पर चादरपोशी के लिए जा रहे थे, बताते हैं कि वह हाल ही में सऊदी अरब से लौटे थे, इसीलिए चादरपोशी को जा रहे थे। उनकी बाइक ढकिया कमालपुरी रोड पर कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर गांवड़ी पत्थर खेड़ा गांव के निकट पहुंची तो इग्राह निवासी भुवनेश पुत्र हरस्वरुप शर्मा की बाइक से शफीक की बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना में शफीक की मौत हो गई जबकि बाकी सभी लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...