शाहजहांपुर, मार्च 10 -- खुटार, संवाददाता। खुटार क्षेत्र में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दो सगे भाइयों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह लखीमपुर खीरी के माेहम्मदी क्षेत्र के कुइया मदारपुर निवासी थे। दूसरी बाइक पर सवार दो लाेगों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी क्षेत्र के गांव कुइया मदारपुर निवासी 55 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह की बहन रामदेवी खुटार के गांव महुआ में ब्याही थी। करीब एक माह पहले रामदेवी की मौत हो चुकी है। रविवार को धर्मेंद्र सिंह अपने छोटे भाई 45 वर्षीय अरविंद कुमार सिंह के साथ बाइक से बहन के घर होली से पहले की रस्म पूरी करने गए थे। शाम 5:30 बजे के करीब वह वापस अपने घर जा रहे थे, त...