बलिया, मार्च 3 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-प्रधानपुर मार्ग पर क्षेत्र के डेहरी गांव के पास सोमवार को सुबह करीब नौ तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक किशोर तथा तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया। वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोर समेत दो की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। कस्बा के मोहल्ला नयी मस्जिद निवासी 18 वर्षीय हाफिज शोऐब अख्तर व उसके यहां ननिहाल में आए मऊ शहर के मोहल्ला मुंशीपुरा निवासी मो. मुफलिस का 15 वर्षीय पुत्र हम्जा के साथ सुबह में घर से किसी काम से बाइक से प्रधानपुर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच रास्ते विपरीत दिशा से आ रहे करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के उतरांव निवासी 58 वर्षीय बब्बन राजभर व 28 वर्षीय धर्मेंद्र राजभर की मोटरसा...