मिर्जापुर, फरवरी 4 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के अमोई पुरवा गांव के पास सोमवार की शाम बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को पटेहरा पीएचसी में भर्ती कराया। भदोही जिले के गोपीगंज निवासी 43 वर्षीय शहजाद अपनी पत्नी 40 वर्षीय रेशमा व बेटे 10 वर्षीय फैज अली के साथ बाइक से लालगंज स्थित ससुराल गए थे। सोमवार की शाम लगभग छह बजे ससुराल से अपनी पत्नी व बच्चों के साथ साढ़ू संतनगर के सहरसा गांव निवासी आजाद के यहां जा रहे थे। जैसे ही अमोई पुरवा गांव के सामने पहुंचे तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक पर सवार लालगंज थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी 25 वर्षीय सुरेश व उनके चचेरे भाई 32 वर्षीय सुरेंद्र से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार लोग जख्मी हो गए। घटनास्थल पर ...