कन्नौज, अक्टूबर 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सकरावा थाना क्षेत्र में बाइकों की आमने-सामने हुई भिडंत में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। वहीं एक युवक ने उपचार के लिए जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। सकराबा थाना क्षेत्र के बझेडी गांव निवासी अशोक कुमार (60) पुत्र राधेश्याम अपने रिश्तेदार जनपद औरैया के थाना एरवा कटरा के गांव सिमरिया निवासी सत्यवीर (45) पुत्र वीरेंद्र कुमार के साथ सौरिख जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक मिर्जापुर गांव के सामने पहुंची, तभी सामने से आ रही बाइक जिसे जगदीशपुर निवासी अभिषेक (22) पुत्र मनोज कुमार ...