हाथरस, नवम्बर 16 -- बाइकों की आमने-सामने से हुई भिडंत में युवक की मौत -(A) बाइकों की आमने-सामने से हुई भिडंत में युवक की मौत - कोतवाली सहपऊ गांव बुढ़ाइच के निकट बाइकों में हुई आमने-सामने की भिड़ंत - सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा हाथरस। सहपऊ क्षेत्र के गांव बुढ़ाइच के निकट बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। उसे अचेत हालत में सीएचसी पहुंचाया। यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव थरौरा निवासी 36 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र सत्यवीर सिंह बाइक पर सवार हो सहपऊ से अपने गांव लौट रह था। इसी दौरान जलेसर रोड स्थित गांव बुढाइच के निकट कुंवरपाल की...