कन्नौज, अक्टूबर 31 -- तालग्राम, संवाददाता। शुक्रवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक शिक्षक समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के आसफपुर पट्टी गांव निवासी विवान उर्फ गोलू पटेल (24) पुत्र सतेंद्र सिंह जागृति पब्लिक स्कूल में शिक्षक हैं। शुक्रवार की शाम वे अन्य शिक्षकों के साथ खिरिया गांव में आयोजित एक तेहरवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान चंदपुरा गांव निवासी सत्यराम (27) पुत्र महेश चंद्र अपने चचेरे भाई श्रीपाल (30) पुत्र श्रीपाल के साथ बाइक से गांव से ककराहा की ओर जा रहे थे। बताया गया कि जब दोनों बाइकें तालग...