कन्नौज, दिसम्बर 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद एक गंभीर घायल को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर निवासी अंकित पुत्र बृजेंद्र (19) अपने गांव के ही दो लडक़ो गोलू (20) पुत्र सुनील व प्रवीण (22) पुत्र सर्जन पाल को बाइक पर बैठाकर सौरिख जा रहे थे। जब वह खानपुर गांव के सामने पहुंचे तभी छिबरामऊ कोतवाली के मोहल्ला बिरतिया निवासी हरिदास जो की अध्यापक हैं स्कूल से वापस आ रहे थे। उन्हीं की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे चारों लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक...