चित्रकूट, नवम्बर 5 -- चित्रकूट। संवाददाता गेंडुवा नाला पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में युवक का दोस्त और दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी भिजवाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पहाड़ी क्षेत्र के पचोखर निवासी कल्लू का 18 साल का बेटा मनधीर गांव के ही अपने दोस्त 18 वर्षीय अंकित के साथ बाइक से मंगलवार सुबह नादिन हनुमान मंदिर दर्शन करने गया था। दर्शन के बाद दोनों गांव लौट रहे थे। दिन में करीब 11 बजे खरसेंडा गांव स्थित गेंडुवा नाला पुल के पास सामने से आई एक बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। दोनों बाइक सवार सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर बसिला निवासी विकास और उनका साला शारदा निवासी छिलोलर थे। विका...