बदायूं, नवम्बर 6 -- बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में पिता-पुत्री सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से उझानी सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दोपहर इलाके के गांव बारसूए निवासी सुभाष अपनी 17 वर्षीय पुत्री शीतल के साथ बाइक से उझानी आ रहे थे। रौली गांव के पास उझानी की तरफ से जा रहे थाना बिल्सी के गांव हैदलपुर निवासी 24 वर्षीय लोकेश पुत्र अनोखेलाल की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...