बदायूं, नवम्बर 3 -- इस्लामनगर-बदायूं, संवाददाता। बदायूं-बिजनौर हाइवे पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत ने दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गये। मरने वालों में एक युवक हाथरस जिले का तो दूसरा इस्लामनगर इलाका का रहने वाला है। हाथरस निवासी युवक उघैती में रिश्तेदारी में आयोजित शादी में शामिल होने आ रहे थे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। हादसा रविवार रात बदायूं-बिजनौर हाईवे स्थित इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कुंदावली मंदिर के पास हुआ। रविवार शाम इस्लामनगर क्षेत्र के महरौला गांव रहने वाले राजमिस्त्री शमशाद 45 वर्ष पुत्र बल्ले अपने गांव के ही सत्यनारायण 30 वर्ष पुत्र राम भरोसे व इस्लामनगर के तकिया मोहल्ला निवासी फहीम 30 वर्ष पुत्र सिकंदर के साथ उघैती कस्बे से काम निपटाकर लौट रहे थे।...