अमरोहा, नवम्बर 25 -- अलीगढ़ मार्ग पर मंगलवार को बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दंपत्ति बुरी तरह घायल हो गया। दूसरा बाइक सवार मौका देखकर अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। निजी चिकित्सक के यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, गजरौला थाना क्षेत्र के चौपला निवासी रिंकू अपनी पत्नी पूनम को कोतवाली क्षेत्र के तीसरा मिल से दवा दिलाकर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक अलीगढ़ मार्ग पर कालका वाली डगरौली के पास पेट्रोल पंप के सामने पहुची कि सामने से आ रहे दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। दंपति बुरी तरह घायल हो गया। घायल को राहगीरों के द्वारा निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि दूसरा बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गया। फिलहाल मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, कोत...