अमरोहा, नवम्बर 16 -- सैदनगली के संभल मार्ग पर शुक्रवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को निजी चिकित्सक व सीएचसी में भर्ती कराया गया। दो को गंभीर हालत में हॉयर सेंटर रेफर किया गया। हादसे के बाद मौके पर काफी देर तक हंगामा रहा। संभल जिले के थाना हयात नगर क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी राहुल पुत्र नरेश एवं कपिल पुत्र वीर सिंह कस्बा सैदनगली से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह संभल मार्ग पर एक ढाबे के पास पहुंचे कि सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में राहुल एवं कपिल के संग दूसरी बाइक का चालक विमल पुत्र राजवीर निवासी बिशनपुर थाना नखासा जिला संभल भी घायल हो गया। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कस्बे के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया...