कन्नौज, जनवरी 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड हाईवे पर नगला आम गांव के सामने दो बाइकों की देर रात आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया। कोतवाली क्षेत्र के रामखेड़ा गांव निवासी रामकुमार उर्फ रामू यादव 38 वर्षीय पुत्र रामस्वरूप दूध बिक्री का काम करता था साथ ही खेती-बाड़ी में हाथ बटाता था। मंगलवार की देर शाम वह घर से छिबरामऊ बाजार जा रहा था। जब वह जीटी रोड हाइवे पर नगला आम गांव के पास स्कूल के सामने पंहुचा, तभी पीछे से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सौ शैय्...