आगरा, दिसम्बर 27 -- गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में कादरगंज रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस की मदद से गंजडुंडवारा सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना के बाद घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि राजकुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी नवादा बाइक से कादरगंज मार्ग से गुजर रहे थे, तभी सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस व एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया है। घायल के परिजनों ने भी अस्पताल पहुंचकर हाल-चाल लिया है। समय से उपचार मिलने की वजह से अब युवक खतरे से बाहर है।...