फतेहपुर, मई 12 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के औगासी रोड पर नागेश्वर मंदिर दरौली मोड़ के पास रविवार देर रात दो बाइकों की आमने सामने भिडंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर है। परिजनों ने जिला अस्पताल से निकालकर उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वह अपने मां बाप की इकलौती संतान था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गाजीपुर थाना के दरौली गांव निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र लोधी का एक घर गांव अंदर बना है। दूसरा गांव बाहर औगासी रोड पर बना है। देर रात सुरेंद्र गांव भीतर वाले घर से दूसरे घर बाइक से जा रहा था। गांव के मोड़ के पास ही औगासी रोड पर जैसे पहुंचा। सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ननकू निवासी चक काजीपुर से भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइ...