बदायूं, नवम्बर 10 -- दहगवां/नाधा, हिटी। जरीफनगर थाना क्षेत्र के नाधा रसूलपुर कलां रोड पर रविवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। क्षेत्र के बजीरपुर के रहने वाले पवन 18 वर्ष पुत्र भूरे अपनी बाइक से किसी काम से नाधा जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से राइस मिल के पास टक्कर हो गई। हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार सतेंद्र पुत्र रामअवतार, फूलदेवी पत्नी नौरंगी तथा संगीता पत्नी मुलायम सिंह निवासी गिरधरपुर थाना उघैती गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक पवन अपने परिवार का इकलौता सहारा था। बताया जाता है क...