बदायूं, जुलाई 12 -- 11 जुलाई की शाम करखेड़ी गांव के पास सड़क हादसे में घायल अशोक की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में मैनपुरी गांव के चार लोगों की दो दिन पहले मौके मौत हुई थी। बीते रोज चारों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया था। गुरुवार 11 जुलाई की शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत ने गांव के चार लोगों अतर सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह, बच्चू पुत्र कुंवरसेन, सोमपाल पुत्र जागन, संजय पुत्र बच्चू सिंह की मौत हो गई थी। हादसे में अशोक पुत्र भूदेन मीणा 39 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। एक ही खानदान और मीणा जाति के पांच लोगों की मौत से गांव में ऐसा मातम पसरा कि कहीं कोई चूल्हा नहीं जला। हर गली, हर मोड़, हर दहलीज पर बस एक ही बात हो रही थी इतना बड...