संभल, नवम्बर 13 -- चंदौसी। चंदौसी-बदायूं रोड पर बुधवार दोपहर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। मृतकों में मुरादाबाद जिले के सहसपुर निवासी बुजुर्ग और बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के डियौरा खास गांव का युवक शामिल है। घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुरादाबाद जनपद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव सहसपुर निवासी हरपाल (60) अपनी पत्नी जोगेंद्रवती के साथ बुधवार को बाइक से अपनी ससुराल बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर के नगला गांव जा रहे थे। बताया गया कि हरपाल की बेटी सीमा की शादी 24 नवंबर को तय है और वह अपनी ससुराल में भात देने जा रहे थे। इसी दौरान बुध...