पीलीभीत, मई 23 -- पूरनपुर। मैगलगंज हाईवे बाइकों की सीधी टक्कर में दंपति घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसमें ग्रामीण को हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर किया गया है। लखीमपुर के जसप्रीत सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से घाटमपुर गांव से अपनी बेटी से मिलकर वापस लौट रहे थे। मैगलगंज हाईवे पर गन्ना कृषक महाविद्यालय के पास सामने से आ रहे दूसरी बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक हाईवे किनारे जाकर पलट गई। इसमें दंपति घायल हो गए। साथ ही दूसरी बाइक पर सवार लोग भी घायल हो गए। घायल दंपति को सीएचसी लाया गया। यहां से हालत गंभीर होने पर जसप्रीत सिंह को पीलीभीत रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...