चंदौली, जून 27 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज थाना क्षेत्र के सिहोरिया मदरसा के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। शहाबगंज निवासी बृजेश सोनकर एकौना निवासी रुद्र प्रताप के साथ बाइक से बीए का परीक्षा देकर चकिया से घर आ रहे थे। जैसे ही सिहोरिया मदरसे के पास पहुंचे की सामने से आ रहे पिपरी गांव निवासी अजय तिवारी वकील की बाइक से जोरदार आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बृजेश सोनकर और अजय तिवारी को गंभीर चोट आई। थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को पीएचसी शहाबगंज भेजवाया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक इलाज किया। इस दौरान दो लोगों की हालत गंभीर होने पर एंबुलेंस से जि...