अंबेडकर नगर, जून 27 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर में छह नंबर पुलिया के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। हंसवर थाना क्षेत्र के भूलेपुर निवासी अब्दुल्ला (23) पुत्र अनीसुर्रहमान बाइक से बीते बुधवार देर शाम को चिंतौरा से घर लौट रहा था कि हीरापुर छह नंबर पुलिया के पास पहुंचते ही हंसवर की तरफ से आ रही एक अन्य बाइक से आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। जबकि दोनों चालक मौके पर गंभीर रूप से घायल होकर खून से लथपथ होकर तड़पने लगे। दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने अब्दुल्ला की पहचान की जबकि दूसर...