सहारनपुर, मई 26 -- देवबंद। स्टेट हाईवे पर बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के चलते दंपति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। साखन खुर्द गांव निवासी संजू (35) अपनी पत्नी अन्नू (32) के साथ सोमवार को किसी काम से देवबंद आया था। देर शाम वापस लौटने के दौरान जब स्टेट हाइवे स्थित गांव रहा था। साखन और तल्हेड़ी के बीच पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिंड़त टक्कर हो गई। बाइक भिंड़त में संजू, अन्नू समेत दूसरी बाइक पर सवार जनपद बागपत के थाना छपरौली के ककौर गांव निवासी शिवम (25), जनपद शामली के झाल गांव निवासी अखिल (21) और जनपद बिजनौर के थाना नागल सोनी निवासी विश्वास (27) घायल हो गए। राहगिरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भ...