मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र दो बाइकों की आमने-सामने की भिंडत में दो युवकों की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल लेकर गई थी जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया है। पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भोपा थाना क्षेत्र गांव बेहड़ा अस्सा निवासी हिमांशु त्यागी अपनी बाइक से पुरकाजी जा रहा था,वही पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव रंडावली निवासी सेटू अपनी बाइक से पंचेडा रोड स्थित फैक्ट्री में काम करने के लिए आ रहा था। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बागोवाली चौराहे पर दोनों की बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची नई मंडी कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है पु...