अमरोहा, अप्रैल 30 -- गजरौला। लिंक मार्ग पर बाइकों की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बुधवार सुबह शेर सिंह पुत्र महा सिंह साथी उदल सिंह के संग बाइक से अपने गांव सलेमपुर गोसाई जा रहे थे। जैसे ही वह नगर के जलाल नगर के नजदीक पहुंचे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें शेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...