मेरठ, अप्रैल 29 -- मवाना। मवाना में हस्तिनापुर रोड रोडवेज स्टैंड के पास सोमवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में दो परिवारों के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया, लेकिन उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बहसूमा के गांव माखानगर निवासी रवि सोमवार शाम अपने 12 वर्ष के बेटे राघव को गुरुकुल से लेकर पत्नी सीमा के साथ बाइक से लौट रहा था। मवाना में रोडवेज स्टैंड के पास हस्तिनापुर की ओर से मवाना के गांव मेव निवासी विकास, पत्नी मीनाक्षी और बेटे अक्कू के साथ हस्तिनापुर से लौट रहा था। दोनों की बाइक रोडवेज स्टैंड के पास आमने-सामने टकरा गईं। दोनों बाइक पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां माखा नगर निवासी रवि की मेरठ के सूर्या अस्पत...