संभल, अप्रैल 24 -- थाना क्षेत्र के नेहरू चौक पर दो बाइक आमने-सामने से आपस में टकरा गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार दोनों लोग घायल हो गए। एक घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं दूसरे घायल को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कस्बे के मोहल्ला सराय निवासी जहीर का 16 वर्षीय पुत्र सलीम बबराला से लौट रहा था जबकि मोहल्ला सराय में लाल मस्जिद के पास का निवासी सोनू 14 वर्षीय बाइक से पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने जा रहा था। बुधवार शाम नेहरू चौक पर दोनों बाइकें आपस में भिड़ गईं । दुर्घटना में दोनों नाबालिग किशोर घायल हो गए। सोनू को गुन्नौर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जबकि सलीम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...