शामली, अप्रैल 23 -- देर रात्रि बाईक पर सवार होकर झिंझाना में कपड़े की खरीदारी करने जा रहे तीन युवकों की सामने से आ रही दूसरी अन्य बाईक से जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में तीनों युवकों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से दो को जिला अस्पताल से हायर सैंटर के लिए रेफर किया गया है। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी हंसराज, मोहित व विजय गत सोमवार देर रात्रि बाईक पर सवार होकर झिंझाना कपडे की खरीदारी करने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वह ऊन-दरगाहपुर रोड पर पहुंचे तो इसी दौरान सामने से आ रहे बाईक सवार दो युवकों से उनकी बाईक की आमने सामने की जोरदार भिंडत हो गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शामली जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां हंसराज के पैर की हडडी टूटी पाई गई, जबकि विजय और मोहित की दशा गं...