संभल, नवम्बर 26 -- वहजोई रोड गांव आटा के पास मंगलवार की दोपहर तीन बजे दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार की दोपहर तंजू कुमार निवासी मोहल्ला चुन्नी थाना चंदौसी व उसके मोहल्ले का ही साथी जतिन चन्दौसी से बहजोई की ओर जा रहे थे। जबकि दूसरी बाइक पर सवार राजू कश्यप निवासी गांव आटा व उसका एक साथी गांव से चन्दौसी आ रहे थे। गांव से निकलते ही कुछ दूरी पर बाइकों की आमने-सामने से भिंडत हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार सभी चार लोग गंभीर घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से चारों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए र...