संभल, जुलाई 19 -- चन्दौसी-कुढ फतेहगढ़ मार्ग स्थित गांव जारई के पास बाइकों की आमने-सामने की भिड़त हो गई। जिसमें एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव असालतपुर जारई निवासी अनुज शर्मा पुत्र विशेष कुमार शर्मा की कोकावास पुल के पास रेता-बजरफुट की दुकान है। शुक्रवार की शाम छह बजे अनुज दुकान बंद करके बाइक से गांव आ रहा था। जब वह गांव से पहले चौराहे के पास पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक से उसकी आमने-सामने की भिड़त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिससे एंबुलेंस की मदद से शहर के सरकारी अस्पताल भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरन अनुज के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...