हाथरस, दिसम्बर 11 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अगराना कचौरा रोड पर एक सड़क हादसे में बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। जिसको लेकर घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ रेफर कर दिया, जंहा पर एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल युवक के पिता ने कोतवाली में नामजद बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भूपालगढ़ी अगराना जरारा निवासी हरीशचंद्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह घटना 25 नवंबर की शाम करीब 5 बजे हुई। उनके पुत्र पूरन अपनी पत्नी गीता को बाइक पर दवा दिलाने के लिए गांव कचौरा जा रहे थे। गांव कचौरा रोड स्थित भट्टे के पास कचौरा की ओर से आ रही तेज रफ...