बदायूं, अप्रैल 7 -- दहगवां, संवाददाता। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने चारों को एंबुलेंस से दहगवां सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा थाना जरीफनगर क्षेत्र के मालपुर ततैरा मार्ग पर रविवार दोपहर हुआ। यहां दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। गांव सलावतपुर के रहने वाले नन्हें पुत्र जमील, पुरवेंद्र पुत्र गोरीशंकर और कन्हैई पुत्र वीरेंद्र बाइक से दहगवां जा रहे थे। मालपुर ततैरा मार्ग पर गांव शेखपुरा के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई, जिसमें दूसरी बाइक पर सवार शाने अली पुत्र नौशे अली निवासी कुंवरपुर चांदन सहित चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से दहगवां सीएचसी में भर्त...