चंदौली, अगस्त 14 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ के गुरेरा चौराहे पर मंगलवार की रात में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें जौनपुर के छिनौता के रहने वाले बाइक सवार दंपति चपेट में आ गए। इस दौरान 46 वर्षीय इंद्रावती देवी की मौत हो गई। वही 50 वर्षीय पति शिवपूजन कुशवाहा घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। जौनपुर के केराकत क्षेत्र के छिनौता गांव निवासी शिवपूजन कुशवाहा अपनी पत्नी इन्द्रावती देवी को लेकर कमालपुर बाइक से गया था। मंगलवार की देर शाम वापस लौटते समय वह जैसे ही बलुआ के गुरेरा गांव के चौराहे पर पहुंचा कि सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार रहा कि मोपेड पर सवार इंद्रावती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पति शिवपूजन गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस ...