सासाराम, मई 18 -- पेज तीन करगहर, एक संवाददाता। सासाराम-चौसा पथ पर नयका रोड के समीप रविवार को बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी उदय चौरसिया का 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार चौरसिया बसंतपुर गांव के ही सत्यनारायण पासवान की पुत्री शारदा कुमारी तथा सुदर्शन पासवान की पुत्री उषा कुमारी को बाइक से सासाराम लेकर जा रहे थे। इस बीच नयका रोड के समीप कोचस निवासी संजय कुमार की बाइक से टक्कर हो गई। घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। जबकि एक का इलाज सदर अस्पत...