बदायूं, दिसम्बर 25 -- म्याऊं। थाना अलापुर क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन के पास दो बाइकों में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में गांव टकसेना निवासी 17 वर्षीय हरदेव व संजीव गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों लोग उसहैत स्थित कालसेन बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा बाइक सवार उनकी बाइक से टकरा गया। घायलों को स्थानीय सीएचसी पर लाया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...