झांसी, फरवरी 14 -- झांसी, संवाददाता समथर थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव बसोबई के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिडं़त हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार दंपति समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। शाहजहांपुर क्षेत्र के गांव तालौड़ निवासी जयपाल अहिरवार (38) बेटा रामप्रसाद अपनी पत्नी भीमा (35) तथा बेटी परी (5) के साथ बाइक से समथर क्षेत्र के गांव बुडे़रा घाट त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। बीती देर रात तीनों बाइक से वापस घर जा रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर गांव बसोबई के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से समथर के गांव बसोना निवासी विवेक कुशवाहा (35) बेटा ठाकुरदास अपनी पत्नी रागिनी (32) के साथ मोंठ से अपने गांव की ओर जा रहे थे। इससे पहले कि कोई कुछ सम...