झांसी, नवम्बर 17 -- झांसी-खजुराहो एनएच फिर खून से लाल हो गया। यूपी-एमपी सीमा बॉर्डर पर गांव भाटा के पास बीती देर रात भीषण हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में अधेड़ की मौत हो गई। वहंी हादसे में दूसरी बाइक पर सवार झांसी निवासी पिता, बेटा-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। निवाड़ी (मप्र) के गांव पोहा के रहने वाले बृजकिशोर यादव रविवार की देर रात अपनी बाइक से ससुराल लडीरा जा रहे थे। वहीं झांसी के रहने वाले संतोष (54) अपनी बेटी मुस्कान (15) व बेटा राज के साथ रिश्तेदारी से शामिल होकर घर वापस आ रहे थे। जैसे ही दोनों बॉर्डर पर गांव भाटा स्थित एक ढाबा के पास पहुंचे तो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइकों के परखचे उड़ गए। वहीं बृजकिशोर, सं...