एटा, मई 21 -- गांव पुठिया के पास हाइवे पर वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। मृतक कथावाचक थे और बाइक से गांव लौट रहे थे। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। फर्रूखाबाद के गांव चिलपुरा हाल पता गंगानगर निवासी आदित्य दीक्षित (45) पुत्र रामनिवास दीक्षित दिल्ली में कथा करते थे और नोएडा में रहते थे। मंगलवार रात को बाइक से गांव आ रहे थे। रात में थाना पिलुआ के गांव पुठिया के पास वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। रातभर शव पड़ा मिला। सुबह पुलिस ने शव पड़ा देखा और पोस्टमार्टम गृह भिजवाया। पुलिस ने जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर घरवालों से संपर्क किया। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। घरवालों ने मृतक कथावाचक थे। अन्य सड़क हादसों में दो ...