मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर शिक्षिका मंजू कुमारी के गले से सोने की चेन छीन ली। घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर रोड स्थित रसूलपुर जिलानी मोहल्ले में हुई। चेन स्नैचिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है। आवेदन में उन्होंने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया है। थानेदार जय प्रकाश ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में कैद तश्वीर के आधार पर घटना में शामिल दोनों अपराधियों की पहचान की जा रही है। मामले में पीड़िता रिटायर शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि घटना से पूर्व ...