मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर इलाके में रविवार दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक राहगीर महिला से बैग छीनने का प्रयाय किया। इस दौरान महिला सड़क पर गिर कर जख्मी हो गई। घटना के बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए। एक निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद महिला घर लौट गई। जख्मी महिला सुष्मिता कुमारी ने बताया कि कलमबाग चौक स्थित पार्लर जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बैग छीनने का प्रयाय किया। इससे वह सड़क पर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाश फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...