गुड़गांव, अप्रैल 22 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स से मारपीट मामले में सेक्टर-37 थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मंगलवार शाम को खेड़की दौला के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ए ब्लाक रामनगर ओम विहार उत्तम नगर दिल्ली निवासी 33 वर्षीय भानु शर्मा, दयालसर कॉलोनी उत्तम नगर दिल्ली के 24 वर्षीय दीपक सिंह, शुक्र बाजार उत्तम नगर मोहन गार्डन दिल्ली के 23 वर्षीय प्रज्ञा शर्मा और साउथ एक्सटेंशन पार्ट तीन उत्तम नगर दिल्ली के 24 वर्षीय रजत सिंह के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कार में घूमने के लिए आए थे। बाइक राइडर्स और आरोपियों के बीच सड़क पर चलने के दौरान इशारे में कुछ बातचीत हुई। इसके बाद आरोपियों ने गुस्से में मारपीट की। पकड़ा गया आर...