गिरडीह, सितम्बर 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी चौक पर रविवार को बाइक पर सवार दो उचक्कों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरिया निवासी अरविंद कुमार पत्नी और पुत्री के साथ कार से धनबाद जा रहे थे। डुमरी चौक पर महिला और उसकी पुत्री सब्जी दुकान में सब्जी खरीदने लगे। इसी दौरान पल्सर बाइक में सवार दो युवक पहुंचे और महिला के गले से चेन खींच कर बाइक तेजी से भागते हुए फरार हो गया। बाइक में सवार एक युवक हेलमेट पहने हुए था। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...