हापुड़, फरवरी 17 -- गन्ने की छिलाई के लिए आते समय रास्ते में बाइकर्स द्वारा की गई लूटपाट का खुलासा न होने पर पीडि़त मजदूर ने अपनी रिपोर्ट दर्ज कर मोबाइल समेत सामान बरामद कराने की गुहार लगाई। सिंभावली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया के पूर्व प्रधान पति नेत्रपाल सिंह और वायुसेना के पूर्व वारंट आफिसर चौधरी मनवीर सिंह रविवार को पीडि़त मजदूर को साथ लेकर थाने में पहुंचे। जिन्होंने पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही घटना का जल्द खुलासा करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जिला लखीमपुर के थाना निघासन क्षेत्र के गांव बजरंगगढ़ का अर्जुन गांव खुड़लिया में किसानों के खेतों पर गन्ना छिलाई कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। जिसे 25 जनवरी की सुबह करीब तीन बजे वह अपने गांव से खुड़लिया आते समय रास्ते में गांव के पास न्यू नेशनल हाइवे के बाईपास पर बा...