मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाइकर्स गैंग के अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए शहर के आठ जगहों पर फिर से चेक पोस्ट शुरू होगा। इसमें बनारस बैंक चौक, मरीन ड्राइव सहित पूर्व से चिन्हित आठ चेक पोस्ट शामिल हैं। इस चेक पोस्ट पर बैरिकेडिंग लगाकर बाइक चालकों का सत्यापन किया जाएगा। नगर डीएसपी सीमा देवी ने नगर क्षेत्र के थानेदारों से इस संबंध में फीडबैक लिया है। संभावना है कि जल्द ही इस चेक पोस्ट को शुरू कर संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जाएगी। बताया जाता है कि शहर के सटे आसपास और ग्रामीणों इलाकों के अलावे दूसरे जिलों से भी बदमाश शहर में आकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कई लूटपाट व छिनतई की जांच में यह बात सामने आई है। इसमें यह भी पता चला है कि वारदात को अंजाम देकर बदमाश बड़े आराम से निकल जाते हैं। इसके कारण घटना के बाद बदमाशों...