मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 30 -- नव वर्ष पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रहेंगे। पटना जिले के 104 स्थानों पर 125 से अधिक दंडाधिकरियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी।जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पदाधिकारियों को अफवाहों का तुरंत खंडन करने, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखने के साथ स्पेशल मोबाइल टीम के माध्यम से सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण के लिए थानाध्यक्षों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को लगातार गश्त करने को कहा गया है। संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क, गांधी मैदान, कुम्हरार, पटना जंक्शन, हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर, नेहरू पथ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर सहित भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों पर प्रशासन मुस्तैद रहेगा। महात्मा गांधी सेतु पर भी यात...