फरीदाबाद, अगस्त 24 -- पलवल, संवाददाता । दिल्ली-आगरा हाईवे-19 पर बामनीखेड़ा फ्लाईओवर के निकट बाइक सवार लुटेरों ने पिकअप गाड़ी के आगे बाइक अड़ाकर पिकअप को रुकवार चालक से करीब डेढ़ लाख रुपये लूटने के बाद उसे धमकी देकर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने गाड़ी चालक की शिकायत पर लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, जिला आगरा (यूपी) के कछपुरा निवासी मौहर सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि वह पिकअप गाड़ी चलाता है। 23 अगस्त को वह अपने साथी बिल्लो के साथ बल्लभगढ मंडी में सुनील के पास मौसमी उतार कर आ रहे थे। सुनील से उसने 20 हजार रुपए नकद लिए और उसके बाद पलवल मंडी पहुंचे। पलवल मंडी में हैप्पी गांधी से गाड़ी मालिक के बताए अनुसार 78 हजार 700 रुपए व लवली से 50 हजार रुपए नकद लेकर चल दिए। रात्रि करीब 11बजे जब उसकी गाड़...