कन्नौज, नवम्बर 10 -- फोटो 8-घटना की जानकारी देता चाय विक्रेता अवधेश गुप्ता। -बच्चों की फीस के लिए एकत्र किए थे रूपये -दुकान बंद कर गांव जा रहा था पीडि़त छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के तालग्राम रोड पर कपूरपुर पुलिया के आगे बाइक सवार बदमाशों ने साइकिल से जा रहे दुकानदार को मारपीट कर उससे नगदी और मोबाइल लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। पीडि़त ने बताया कि बच्चों की फीस जमा करने के लिए उसने रूपये एकत्र किए थे। क्षेत्र के हाथिन गांव निवासी अवधेश कुमार गुप्ता पुत्र जवाहरलाल नगर के तालग्राम तिराहा पर पिछले करीब 22 वर्षों से चाय की दुकान किए है। प्रतिदिन की तरह रविवार की रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर वह साइकिल से अपने गांव हाथिन जा रहा था। उसने बताया कि जब वह कपूरपुर पुलिया के आगे पहुंचा, तभी बाइक से आए तीन युवकों ने पह...